इंदौर में पाल समाज का परिचय सम्मेलन सम्पन्न

 

इंदौर 17 दिसम्बर  पाल क्षत्रिय धनगर समाज शेक्षेणीक एवं पारमार्थिक न्यास मंडल द्वारा पाल समाज के विवाह योग्य युवक युवती का परिचय सम्मेलन आज स्काऊट ग्राउट, चिमनबाग में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विष्णुप्रसाद शुक्ला, अध्यक्ष नंदकिशोर पाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल, विष्णुकांत पाल, हरिनारायण वर्मा, मन्नुराम पाल, महादेव पाल, ओमप्रकाश पाल,तेजकुमारी पाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 6 घंटे चले सम्मेलन में 500 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हुई। जिनमे से देर रात तक 150 जोड़ो के रिश्ते पर चर्चा हुई। 

उपाध्यक्ष  गंगादेवी पाल,  विष्णुकांत पाल व  हरिनारायण वर्मा ने बताया कि   सम्मेलन में देश भर के समाजजन उपस्थित हुए। महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजेस्थान से समाजजनों ने कार्यक्रम में शिरकत की। सम्मेलन की शुरुवात इंदौर अध्यक्ष नंदकिशोर पाल, बैतूल अध्यक्ष सोमनाथ पाल, भोपाल अध्यक्ष रमाशंकर पाली, सचिव विनोद पाल, महू अध्यक्ष अशोक पाल, नागदा अध्यक्ष रमेश पाल,  नवयुवक मंडल अध्यक्ष इंदौर वरुण पाल ने अहिल्या माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन कर की। इसके पश्चात न्यास मंडल के सदस्यों व नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। 

ट्रस्टी मन्नुराम पाल, राजेन्द्र पाल पापे पहलवान व ओमप्रकाश पाल ने बताया कि सम्मेलन में विवाह योग्य युवक युवती, परित्यक्ता, विधवा-विधुर, दिव्यांग आवेदकों ने भी अपना परिचय मंच से दिया। इंजीनियर, डॉक्टर, युवतियों ने अपना जीवन साथी चुनने के लिए मंच पर परिचय दिया।


 

सहभोज के साथ बनी रिश्तों पर बात

------------------------------------------

कार्यक्रम में मंच से परिचय देने के बाद सहभोज पर रिश्तो पर बात बनी, देर शाम तक चले सम्मेलन में दूरदराज से आये समाजजनों ने अपने पुत्र-पुत्रियों के लिए योग्य रिश्ते का चयन कर, भोज पर युवक-युवती के माता-पिता से रिश्ते की चर्चा की। सम्मेलन में पूर्व में हुए परिचय सम्मेलन में तय हुए रिश्ते के जोड़ो का मंच से स्वागत भी किया गया। 

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा समाज को विमुक्त एवं घुमंतु जनजाति में शामिल करने पर उनका आभार भी व्यक्त किया गया।