कैरियर प्लानिंग


मनुष्य के जीवन में कैरियर प्लानिंग की परम आवश्यकता है। कैरियर के बारे में हर युवा चिन्तित है। सफल कैरियर हेतु आवश्यक बातें इस प्रकार हैं।


अपना लक्ष्य निर्धारित करें :- कैरियर हेतु सबसे पहले अपना लक्ष्य निधरित करें उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कड़ी मेहनत ही सफलता की कंजी है।


आशावादी बनें :- हमको आशावादी बनना चाहिए। हमेशा सकारात्मक ही सोचें। नईनई खोज करते रहना चाहिए। आशा के साथ हमेशा लक्ष्य के प्रति अपना द ष्टिकोण साफ रखें।


सलाह अवश्य लें :- जिस क्षेत्र में आपकी रूचि हो, उस क्षेत्र के बारे में भी उस क्षेत्र से संबंधित लोगों से जानकारियां प्राप्त करते रहना चाहिये।


कैरियर हेतु खास क्षेत्र :- कैरियर हेतु कुछ खास क्षेत्र इस प्रकार हैं जैसे पत्रकारिता, लेखन, कम्प्यूटर, अध्यापन, वकालत, फोटो स्टूडियो, डॉक्टर व अन्य क्षेत्र।


कैरियर सलाहकारों से सलाह :- कैरियर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जिस क्षेत्र में आपको जाना है, उससे संबंधित सलाहकारों से सलाह लें हैं। सलाहकार सही सलाह देते हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से भी आप जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।


जल्दबाजी से बचें :- कैरियर क्षेत्र में जल्दबाजी से बचना चाहिए। अगर आपकी रूचि पत्रकारिता व लेखन क्षेत्र में है तो आप इसी क्षेत्र में कैरियर बनाएं न कि डॉक्टर क्षेत्र में। जल्दबाजी में अपना भविष्य खराब न करें।


मित्रों की रूचि का क्षेत्र न चुनें :- अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने मित्र की रूचि का क्षेत्र चुनते है। बाद में वे सफल नहीं हो पाते और उन्हें बहुत नुकसान होता है अतः अपनी रूचि का क्षेत्र ही चुनें।