हिंदी दिवस व प्रवासी भारतीय दिवस- 10 जनवरी 2019 - टोरोंटो, कनाडा : भारतीय कोंसलावास के सभी पदाधिकारियों, सभी साहित्यिक संस्थाओं, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक संस्थाओं के सहयोग से भारतीय कोंसलावास, टोरोंटो, कनाडा में १० जनवरी को सायं 4: 30 से 7 बजे तक ‘प्रवासी भारतीय दिवस व ‘विश्व हिंदी दिवस’ कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ । आयोजन की अध्य़क्षता भारतीय कोंसलाधीश सम्माननीय दिनेश भाटिया जी ने की ।कार्यक्रम का प्रारम्भ स्वल्पाहार से हुआ । बाल कलाकार सुब्र्हमण्य व सुब्र्हमण्य द्वारा ‘जो गुरु कृपा करे व ‘सुनता है गुरु ज्ञानी’ भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए । तबला पर उनका साथ देविन रामदीन ने दिया ।तत्पश्चात कोंसलाधीश जी द्वारा ‘भारत को जानें- क्विज़’ के तीन कनाडाई प्रवासियों को विशेष पदक प्रदान किए गए । भारतीय कोंसलाधीश सम्माननीय दिनेश भाटिया जी ने इसके बाद कार्यक्रम को विस्तार से सम्बोधित किया ।
इसके बाद कवि सम्मेलन का मोहक संचालन गोपाल बघेल ‘मधु’ ने किया , सह- संचालक थे प्रो. सरन घई । इस अवसर पर उपस्थित चयनित कवियों में प्रमुख थे रत्नाकर नराले, संदीप कुमार, धर्म पाल जैन, योगेश मामगेन, शफ़ीक़ बेग, प्रो. सरन घई, आचार्य संदीप त्यागी, गोपाल बघेल ‘मधु’ व अजय गुप्ता । प्रमुख चयनित कवयत्रियाँ थीं श्यामा सिंह, सविता अग्रवाल, ऋचा बघेल, डॉ. शैलजा सक्सेना, उषा बधवार व राज कश्यप ।सभी कवियों व कवयत्रियों ने अपनी अपनी बहुत ही भाव भरी, मन मोहक, सुर भरी, रस सिक्त, सूक्ष्म व सशक्त रचनाएँ सुना कर सैकड़ों श्रोताओं का मन मोह लिया । काव्य रस में विभोर सफल समापन के बाद सभी साहित्यकार व बाल कलाकारों को भारतीय कोंसलाधीश दिनेश भाटिया द्वारा संचालकों के सहयोग के बीच सम्मान पत्र प्रदान किए गए व चित्र व चलचित्र लिए गए ।