विमुक्त जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करवाने जनसुनवाई में पहुँचा पाल समाज


जनसुनवाई में पाल समाज के विमुक्त जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग


लोकसेवा केंद्रों से बनेंगे प्रमाण पत्र, आवेदन करे समाजजनए डी एम


इंदौर 22 जनवरी, 2019/ आज सुबह पाल समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल और धनगर महासभा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश कार्यालय पर जनसुनवाई में पहुँचा। 


जनसुनवाई में एडीएम के समक्ष पाल समाज के समाजबंधुओं को विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुम्मकड़ जनजाति के प्रमाण पत्र जारी न होने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल ने कहा कि 15 दिन पूर्व इस संदर्भ में समाजजन ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही थी, जिस पर कलेक्टर लोकेश जाटव ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। 15 दिन बीत जाने पर भी प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नही हुए थे, जिससे प्रमाण पत्र बनवाने में समाज बंधुओ को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, लोकसेवा केंद्रो से अधिकारियों द्वारा लौटा दिया जा रहा था। इस संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान पाल समाज  के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम कैलाश वानखेड़े को ज्ञापन और मध्यप्रदेश के राजपत्र की छायाप्रति के साथ आपत्ति दर्ज करवाते हुए जल्द से जल्द प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही। जिस पर एडीएम कैलाश वानखेड़े ने पाल समाज को आश्वासत करते हुए लोकसेवा केंद्रों को समाज के विमुक्त जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया।