आकाश आनंद होंगे मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी ? , अटकलें तेज


आगरा : उत्‍तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को आयोजित समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-आरएलडी गठबंधन की संयुक्‍त रैली में आकाश आनंद को मायावती की कुर्सी देने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्‍या यह मायावती का अपना राजनीतिक उत्‍तराधिकारी चुनने का तरीका है ?  आकाश आनंद आरएलडी चीफ अजित सिंह, बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा और एसपी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के साथ आत्‍मविश्‍वास से लबरेज नजर आए। मायावती के छोटे भाई आनंद के बेटे आकाश कुछ महीने पहले ही चर्चा में आए हैं। इस साल 15 जनवरी को मायावती के जन्‍मदिन पर आकाश बीएसपी सुप्रीमो और अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के दौरान नजर आए थे। 


आकाश ने पहली बार मायावती की अनुपस्थिति में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। आकाश आनंद ने कहा, ‘मेरी बुआ जी की अपील पर यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं तो इसके लिए हम लोग आप सभी के आभारी हैं। मंच पर मेरे वरिष्ठ बैठे हैं और वे चुनाव के बारे में अपने विचार प्रकट करेंगे। मैं आपके सामने पहली बार आया हूं।’ उन्होंने अपना संक्षिप्त भाषण पार्टी के नारे 'जय भीम' और 'जय भारत' के उद्घोष से समाप्त किया।


इससे पहले बदायूं में महागठबंधन की संयुक्त सभा के दौरान मायावती ने अपने भाषण के बीच मंच पर बैठे आकाश की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'मेरे भाई का लड़का आकाश आनंद इधर बैठा है और मैंने अब यह फैसला किया है कि इस लड़के को राजनीति में जरूर लाना चाहिए।'