गुजरात पाल महासभा की बैठक


अहमदाबाद 31 जनवरी : गुजरात पाल महासभा - गुजरात प्रदेश की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक आज राधे उपवन रिसोर्ट वटवा अहमदाबाद  में आयोजित की गई जिसमें अहमदाबाद संभाग के सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया बैठक की अध्यक्षता श्री मायाराम बघेल ने की व मुख्य उपस्थिति जनवेद बघेल रही बैठक में मुख्य वक्ता रविकान्त बघेल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये हुये कहा कि गुजरात पाल महासभा आगामी समय मे दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी कर रहा है साथ ही स्मारिका पाल धारा का के संकलन का काम भी जारी है साथ ही संगठन की मजबूती हेतु किये गए कार्यो को बैठक में स्पष्टता व मजबूती के साथ रखी साथ ही संगठन द्रारा भारत सरकार द्रारा पारित  CAA का पूर्ण समर्थन किया गया


नेमसिंह बघेल प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुये कहा कि समाज अभी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है समाज का युवा शिक्षित हुआ है लेकिन बेरोजगारी बढ़ी है पिछड़े होते हुये भी गुजरात सरकार द्रारा लाभ नही मिल रहा है सरकार किसी की भी हो गड़रिया समाज के साथ न्याय नही हुआ धुमन्तु अर्धघुमन्तु जनजाति आयोग बना सर्वे भी हुआ लेकिन लम्बे समय तक लटका रहा अब वर्तमान भारत सरकार ने चार सदस्यीय धुमन्तु अर्ध धुमन्तु जनजातिय बोर्ड बना दिया लेकिन बोर्ड को किसी तरह का कोई अपेक्षा अनुसार फण्ड नही दिया वही हाल पिछड़ी जनजाति बोर्ड का है  उसको भी पर्याप्त फंड नही है व नही किसी तरह के अधिकार है जिससे वो मजबूत कार्यवाही करें l भारत सरकार को इस ढुलमुल रवैये को छोड़ना चाहिए व सपष्ट ता से पिछड़ी जातियों के कल्याण हेतु हर राज्य व भारत सरकार को  मजबूत से पहल करनी चाहिये


सदाशिव पाल अध्यक्ष गड़रिया समाज संस्थान ने कहा कि गड़रिया समाज गुजरात मे किसी तरह का कोई भी लाभ राज्य सरकार से नही ले पा रहा है चाहे बक्शी पंच का हो जब तक राज्य सरकार 1978 से पहले की पावंदी खत्म नही करेगी तब तक इस समाज को लाभ नही मिल सकेगा अब समय आ गया है कि पूरे गुजरात प्रदेश का गड़रिया समाज  एक मत होकर अपनी आवाज राज्य सरकार तक पहुँचाये जिला अंकलेश्वर से पधारे एल आर पाल , विश्राम पाल , राजेश पाल , पंकज पाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन समाज की बेटी साधना बघेल शास्त्री  ने बहुत ही सुंदर व भव्य तरीके से किया  जिसमे सबने मिलकर धर्म लाभ लिया


राजेन्द्र बघेल अध्यक्ष , पाल बघेल समाज अहमदाबाद ने कहा कि समाज को एकजुटता लाने का प्रयास किया जा रहा है व ज्यादा से ज्यादा परिवारों को जोड़ा जाए ऐसी मुहिम चलाई जाएगी मोहर सिह बघेल ने कहा कि समाज हित मे हर संभव मदद की जाएगी व ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ा जाएगा


आगामी समय मे गड़रिया समाज लड़ेगा स्थानीय चुनाव जिससे स्थानीय नागरिकों को सही समानता का अधिकार दिया जायेगा गड़रिया समाज ही मात्र एक ऐसा समाज है जो सर्वधर्म सम्भाव व सभी जातियों को साथ लेकर चलने में सक्षम है अब समय आ गया है कि समाज अब राजनीति में स्पष्टता से आगे आये इस बैठक में सुरेंद्र नगर से आर एस पाल , व कैलाश पाल महामंत्री पाल बघेल समाज अहमदाबाद की उपस्थिति अहम रही सन्तोष पाल टाइगर शेफर्ड फोर्स - गुजरात ने भी बैठक में भाग लिया  बैठक में सुखराम बघेल , आर एस पाल , रामदास बघेल , महेंद्र पाल , चन्द्रभान सिह , नटवर लाल , जितेंद्र सिंह बघेल , सुरेश कुमार , राजबीर सिंह बघेल , फूल सिह , किशन पाल , मुनापाल पाल , अशोक पाल , श्यामसिंह पाल , पपुभाई पाल ,