छत्तीसगढ़ में कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र में हरेक की जांच होगी


रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा शहर में एक साथ सात लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य सरकार ने प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराने का फैसला किया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा शहर में एक साथ सात कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी को कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र को सील करने और वहां के प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कटघोरा के लिए एक विशेष टीम बनाने का भी निर्देश दिया है जो पूरी तरह कटघोरा के लिए ही समर्पित रहेगी। कटघोरा में पिछले एक सप्ताह में नौ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हई है।


अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि कटघोरा के प्रभावित  क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में आने जाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पृथक किया जाएउन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य शासकीय कर्मियों की भी जांच कराई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि कटघोरा के लिए विशेष वार रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्यवाही करें। कोरबा जिले के अधिकारियों के मुताबिक कटघोरा शहर में बीते शनिवार को तबलीगी जमात से जुड़े 16 वर्षीय लड़के के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसके संपर्क में आए लोगों को घर में पृथक किया गया था तथा उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें उन सात लोगों के ला भेजे गा ।समें उन लोगों के भी नमूने थे, जिनमें गुरुवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमितों की उम्र 22 वर्ष से 73 वर्ष के बीच है। सभी संक्रमितों को रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया जा रहा है। संक्रमितों के परिवारों समेत इस क्षेत्र के लगभग दो सौ परिवारों को घर में पृथक किया गया है।