लॉकडाउन का एक माह


ह दौर पूरी दुनिया पर भारी है, लेकिन अगर देश की सीमाओं के भीतर देखें, तो गुजरा एक महीना शायद आजाद भारत का सबसे कठिन समय रहा है। 22 मार्च को जनता कप! अगर एक पूर्वाभ्यास था, तो इसके एक दिन बाद ही लॉकडाउन की घोषणा उस अग्निपरीक्षा की शुरुआत थी, जो अभी भी जारी है और हम नहीं जानते कि इसे और कब तक निभाना पड़ेगा। कोरोना वायरस की आपदा से देश को बचाने का दबाव इतना बड़ा था कि पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन करना पड़ गया। अचानक आन पड़े इस संकट ने कई परेशानियां खड़ी की, लेकिन इसकी उपलब्धियां भी कम नहीं हैं। यह सच है कि हम लॉकडाउन के इस एक महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह रोकने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन उसके आगे एक गतिरोधक जरूर खड़ा कर दिया। दुनिया के तमाम विकसित देशों जैसी चिकित्सा सुविधाएं न होने के बावजूद हम उन देशों की तरह संकट में गले तक डूबने से बच जरूर गए। कम से कम हमने कोरोना संक्रमण को दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ने वाली वृत्ति से काफी पीछे रखने में सफलता जरूर हासिल की। आग को भले ही हम पूरी तरह न रोक सके हों, लेकिन विस्फोटको दबाने में हम कामयाब जरूर रहे। खतरा हालांकि अभी भी बरकरार है, इसलिए यह सफलता फिलहाल बहुत मायने नहीं रखती, लेकिन अगर हम इसमें भी असफल होते, तो इससे बुरा शायद कुछ और नहीं होता।


नहीं होता। पिछले एक महीने के लॉकडाउन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह सफलता नहीं है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मोटे तौर पर पूरे देश ने मौके की नजाकत को समझा और लॉकडाउन व को समझा और लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुशासन में अपना पूरा सहयोग भी दिया। बेशक इसके ढेरसारे अपवाद भी गिनाए जा सकते हैं। कुछ जगह परले दर्जे की अनुशासनहीनता भी दिखी, कई जगह बेवजह की अफरा-तफरी हुई, कुछ एक हिंसा की घटनाएं भी। और सबसे निंदनीय चीज यह भी हुई कि कुछ जगहों पर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले किए गए। मामला इतना चिंताजनक हो गया कि सरकार को उनकी सुरक्षा के विशेष प्रावधान करने पड़े। ये घटनाएं खबरों में छाई भी रहीं, लेकिन अगर पूरे देश के स्तर पर इन्हें देखें, तो इनकी संख्या बहुत बड़ी भी नहीं है। बल्कि अगर अमेरिका या यूरोपीय देशों से तुलना करें, तो इस दौरान भारत की जनता ने लॉकडाउन का ज्यादा गंभीरता से पालन किया है। जहां तक यूरोप की बात करें, तो वहां सिर्फ अफवाहों के चलते लोगों ने कई सारे 5-जी टॉवर तोड़ डाले थे। भारत के लिए एक बड़ी बात यह भी रही कि संकटकी इस घड़ी में पक्ष-विपक्ष, सभी राजनीतिक दल एक साथ खड़े दिखाई दिए।


लॉकडाउन अभी जारी है, इसकी दूसरी मियाद खत्म होने में अभी कुछ दिन शेष हैं। शायद सभी जगह पूर्ण लॉकडाउन को मौजूदा स्वरूप में और बढ़ाना अब संभव न हो, लेकिन इसी के साथ यह भी सच है कि अगले दस या पंद्रह दिनों में खतरापरी तरह से टल जाएगा. इसकी संभावनाएं अभी नजर नहीं आ रहीं। इसलिए अगरकछराहत दी भी जाए, तो इस तरह देनी होगी कि हालात किसी सूरत विस्फोटक न बनने पाएं। पहली प्राथमिकता अभी भी संक्रमण को रोकना है, सरकार और जनता, सभी के लिए यह समय अपने धैर्य को विस्तार देने का है।