छत्तीसगढ़ में रुद्राक्ष एवं अन्य औषधि पौधों का रोपण


लोकमाता अहिल्याबाई होलकर स्मृति पौधारोपण अभियान प्रगति पर


छत्तीसगढ़::सामाजिक सेवा संस्थान के संयोजक धनगर नारायण प्रसाद पाली ने बताया है कि सेवा संस्थान द्वारा लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर गडरिया समाज की आराध्य देवी के पावन स्मृति में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में गत वर्ष 500 से अधिक पौधों का रोपण एवं सुरक्षा अभियान चलाया गया था जिनके लगभग 75% पौधे बड़े हो रहे हैं तैयार हो रहे हैं एवं इस वर्ष भी 31 मई से पौधारोपण महा अभियान प्रारंभ किया गया है इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध शिवतीर्थ पीथमपुर जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में रुद्राक्ष का एवं अन्य औषधि पौधों का रोपण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के शिवालयों में रुद्राक्ष का रोपण एवं सुरक्षा व्यवस्था किया जा रहा है साथ ही सामाजिक भवन गडरिया समाज के द्वारा जो बनाए गए हैं वहां भी पौधारोपण हेतु स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य को सुबह भाव से किया जा रहा है इस कार्य को करने का एक ही उद्देश्य है समाज के युवा वर्ग को समाज के बुजुर्गों को सेवा कार्यों से लोक सेवा से समाज सेवा से जोड़ कर रखना तथा समाज में सामाजिक सद्भावना का विकास करना मुख्य है वैज्ञानिक रीति नीति से पौधों का रोपण करने से पर्यावरण शुद्ध होता है एवं आध्यात्मिक जगत से पौधारोपण करने से महायज्ञ का फल प्राप्त होता है इन सबके साथ साथ मुख्य रूप से यह है कि हमें जीवन के लिए शुद्ध प्राणवायु प्राप्त होता है इसके लिए अधिक से अधिक लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए जो जीवन भर सेवा कार्य करती रही सेवा संस्थान अपना कार्य सब के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ा रहा है हमारे कार्य में विशेष सहयोगी , जंग बहादुर पाल, शोभा रानी पाल , दीनदयाल पाल , अवनीश पाल , नारायण प्रसाद पाली , पुनीत देश , संतोष भेड़ पाल , विपिन कुमार मुजफ्फरनगर, छबिलाल पाल नागपुर महाराष्ट्र , सतीश पाल जांजगीर चांपा एवं समस्त भेजो कि साथी जुटे हुए हैं