पहाड़ो पर मानसूनी बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रोमे बढ़ी ठंडक पशु,पच्छीयो जन ,जीवन पर ठिठुरन का भारी असहनीय असर

 


सलेमपुर(देवरिया)  ग्रामीण क्षेत्रो में  ठंढक से हुवे पशु,पच्छीयो ,जिव,जंतुओ मनुष्यों में लगातार गिर रहे ठंडक  रोकने की क्षमता  से हर जिव परेशानियों का सामना कर रहे हैं और प्रकृति से जूझते हुवे अपने बच बचाव करने में जुटे हुवे है ।यह ठंढक का प्रकोप कहा किसपर गिर जाय यह किसी को पता नही आकाश के तले जीवन यापन करने वाले हर जिव इस समय झेल रहे है मानसूनी कहर भगवान के भरोसे सभी लोग भी जी रहे है हर गाँवो में बच्चे  बुजुर्ग,गरीब, जो अपने झोपड़ियों में रह रहे अपने बच्चों के साथ में एक दूसरे के साथ ही इस दौरान खुद को लेकर काफी समय से ही हो रहे परेसान  यह सब लोग अपने घर के साथ में ही इस प्रकार से एक दूसरे के साथ में ही अपने आप को बचाए रखने में ही अपनी जान बचाने में है।और फिर क्या एंटीबायोटिक दवाओं को खा खा कर शरीर से  लेकर काफी हद पार करते हुए और फिर वह अपनी जान बचाने में है परेसान ।

             कुछ समय से चलरही यह ठंढक कम होने को नाम नही ले रही है करोना के बाद एक पर एक चाहे दैवी आपदा हो या राजनीतिक रूप से लोगो पर आर्थिक,मानसिक शाररिक षोषण चारो ओर से अधिक समय से पूरा का पुरा सामना लोगों को ही झेलना पड़ता है जब कभी भी जो भी घटनाएं घटती है तो उसे भी लोगो को ही झेलना पड़ता है चारो तरफ से कमजोर और निरीह ही सामना करते है।और पिसे जाते है  इस लिए समय को पहचान कर समय के साथ ताल मेल बौठाने की कोसिस करे और अपने जीवन को शानदार जीवन जिए।अपने ऊपर भरोसा रखें हुवे सभी लोग ।सरकार से कर रहे है ठंढक के बचाव के उपक्रमण मुहैया  मांग करने के लिए जुटे ग्रामीण क्षेत्रवासियो रामप्रकाश उफ़ मुन्ना,धनौतिराय, बिजेंद्र मिश्र,पिपरा राम धर, चंद्रिका यादव श्रीनगर, संजय यादव मेडिकल,सोहनाग, सचिता नन्द सिंह,इंदौली,बृजपाल यादव,राम दवन कुशवाहा,सलेमपुर,धनैजय कुशवाहा बभनौली पण्डे आदि सभी जनता मानवता को ठंढक से बचाव का प्रयास सरकार से की अपील सरकार करे प्रबन्ध इस मौसम के बचाव के लिए।

विजय यादव संवाददाता