मिर्जापुर में महारानी की 291वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित - सन्तोष


मिर्जापुर डबल टॅकी के पास पार्क में महारानी अहिल्याबाई होलकर की 291वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस में बतौर मुख्य अतिथि शहर से विधायक सुरेश बंसल रहे, जिन्होंने महारानी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित जनता को अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर एक सहनशील, क्रन्तिकारी, शासिका महिला थी इन्होंने अपने परिवार की मृत्यु के बाद भी एक सफल राज्य का संचालन किया एवं ब्रिटिश शासनकाल के दौरान महापुरुष ज्योतिबा फुले, बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर, छत्रपति साहूजी महाराज आदि के बाद महिला में सबसे पहले इनका नाम आता है। इस मौके पर अनुराग गर्ग, अनुज मित्तल, अशोक चौधरी, प्रदीप कंसल, शहजाद, हरेन्द्र भाटी, भुल्लन चौधरी, पंकज, प्यारेमोहन, सतीश, छोटेलाल आदि उपस्थित थे।