रायपुर में हर्षोल्लास से मनाई गई अहिल्याबाई होल्कर जयंती - धीरज कुमार


रायपुर(छत्तीसगढ़):एक निर्धन गड़रिया (नगर) परिवार में जन्म लेने वाली अहिल्या बाई होल्कर ने नारी शक्ति से दुनिया का परिचय करवाया। वे पहली महारानी थी जिन्होंने स्त्रियों की सेना बनाई और उसका नेतृत्व किया। महिला सशक्तिकरण के इतिहास में इनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। समाज के उत्थान के लिए भी उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। अपने ये विचार छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जनता के बीच रखे। वे रायपुर में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 291वीं जयंती का कार्यक्रम में बोल रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। ।