एमडीएम ने जाति प्रमाण पत्र के लिए 15 दिन की मोहलत मांगी
देवरिया : रेलवे ट्रेक जाम करने जा रहे धनगर समाज के लोगों को पुलिस फोर्स ने रोक दिया। एसडीएम ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद धनगर समाज के लोग वापस लौट गए। उन्होंने 15 दिन में प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी। डेरिया जाति के लोगों की जटान रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुई। दोपहर 12 बजे नारेबाजी करते हुए सिविललाइंस में आए। जुलूस की शक्ल में मोतीलाल रोड के आगे पहुंचे थे कि एसडीएम सदर के साथ पुलिस और आरपीएफ ने रोक लिया। इसके चलते कसया रेलवे क्रॉसिंग के ट्रेक पर नहीं पहुंच सके। एसडीएम सदर राकेश सिंह ने धनगर समाज के लोगों को समझाया। हालांकि धनगर समाज के लोग पीछे हटने को तैयार नहीं थे। एसडीएम सदर के मान-मनुहार के वाद धनगर समाज के लोग राजी हुए। उन्होंने कहा कि 15 दिन में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करा दिया जाएगा। इसके बाद धनगर समाज के लोग वापस लौटे। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष रामविलास धनगर, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पाल धनगर, रामजनम पाल, रामविलास, रविन्द्र पाल, अभिमन्यु पाल, जितेन्द्र धनगर, मिथुन पाल आदि रहे।