प्रांतीय धनगर महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने बताया कि सभी तहसीलों पर धनगर समाज के खास लोगों के ही अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं, आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। जेपी धनगर ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर याचिका संख्या 34520/2006 के निर्णीत दिनांक 10 जुलाई 2006 के निर्णयानुसार धनगर जाति गड़रिया की उपजाति है तथा धनगर जाति अनुसूचित जाति की सूची में अधिसूचित है। उत्तर प्रदेश शासन ने माननीय उच्च न्यायालय तथा मा. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का संज्ञान लेते हुये दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को शासनादेश संख्या 16541/26.03.2013 को प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा आयोग के आदेशों का पालन करते हुए धनगर समाज के लोगों के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश दिये थे। प्रदेश की सभी तहसीलों पर खास लोगों के ही प्रमाण पत्र जारी हुए हैं, लेकिन धनगर समाज के आम लोग अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये दर-दर भटक रहे हैं। समाज में आक्रोश व्याप्त है।
धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर को अधिकृत किया है कि समाज की लड़ाई की अगुवाई करें। जेपी धनगर ने कार्यकारिणी को आश्वस्त किया जब तक समाज के आम लोगों के प्रमाण पत्र जारी नहीं हो जाते, तब तक चैन से नहीं बैठेगे। जेपी धनगर ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या 222/2016/5306/26/3/2016 25 रिट/2010 दिनांक 16.12.2016 में सभी जिलाधिकारियों को चेताया गया कि उच्च न्यायालय व माननीय आयोग के आदेश/निर्णय का अनुपालन नहीं किया गया तो अवमानना की स्थिति उत्पन्न होने पर इसका दायित्व जिलाधिकारियों का होगा। के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारियों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल एवं मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय के नाम ज्ञापन सौंपे गया। जेपी धनगर ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर महासभा के ज्ञापनों पर कोई कार्यवाही न हुई तो मजबूरन धनगर समाज के लोग प्रदेशभर में गांधीवादी तरीके से भारतीय रेल रोको आन्दोलन चलायेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी तथा सभी जिलाध्यक्षों ने प्रदेश कार्यकारिणी में भाग लिया। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अम्बेडकर भवन विधानसभा के सामने हुई, बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश श्रीरामपाल ने की, संचालन प्रदेश महासचिव श्री वीरेन्द्र नाथ धनगर ने किया। । बैठक में प्रमुख रूप से जगजीवन पाल धनगर, राजकुमार धनगर, उमेशपाल धनगर, रामलखन धनगर, तेरस रामपाल धनगर, डॉ. पुष्पा धनगर, डॉ. शीलू, ज्ञान सिंह धनगर, प्रीतमपाल धनगर, राजेन्द्र पाल धनगर, भंवर सिंह धनगर, अमर बहादुर धनगर, अमर बहादुर धनगर, रामविलास धनगर, जितेन्द्र धनगर, विजय बहादुर आचार्य, सागर धनगर, वी.के. धनगर, भानुप्रताप सिंह धनगर उपस्थित थे।