उत्तर प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में पाल, बघेल, धनगर भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास सम्पन्न


लखनऊ 27 मार्च। पाल, बघेल, धनगर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में बहुप्रतीक्षित पी.बी.डी. भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम आजादनगर, आलमबाग, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम पाल समाज के पुरोहित सुरेन्द्र पाल जी ने गायत्री पद्धति से भूमि का पूजन कराया एवं तत्पश्चात मा0 डाॅ0 रीताबहुगुणा जोशी की अध्यक्षता एवं गरिमामयी उपस्थिति में मा0 प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल, कैबिनेट मन्त्री, उ0 प्र0 सरकार ने पीताम्बर से ढके शिलालेख का आवरण किया व नारियल फोड़ा तथा कुदाल चलाकर नव निर्माण की रश्म अदा की।


                उक्त क्रम के बाद अतिथियों ने माँ अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात ट्रस्टियों व सुधीजनों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समाजसेवी एवं लेखक प्रदीप कुमार सिंह ने प्रो. बघेल को प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी की प्रेरणादायी पुस्तक ‘भारत ही विश्व में शान्ति स्थापित करेगा’ सादर भेंट की। 


                सर्वप्रथम मुख्य ट्रस्टी  विजय धनगर ने आये हुए अतिथियों के प्रति अपना स्वागत भाषण पढ़ा, संरक्षक मन्नालाल पाल, एडवोकेट ने ट्रस्ट के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ट्रस्ट पूरी तरह पारदर्शिता बनाये हुए है। उन्होंने ट्रस्ट की मीनिंग बताते हुए कहा कि इसका अर्थ ही विश्वास व विश्वसनीयता है। ट्रस्ट के विधि सलाहकार, एडवोकेट दिनेश कुमार पाल ने शुरू से अब तक हुए कार्यों से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया। सचिव मुन्नी लाल पाल ने ट्रस्टी व सुधीजनों की सरहना करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से घोषित व निर्धारित समय से निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सका है आगे भी ट्रस्ट की आप लोगों से ऐसी ही अपेक्षायें हैं। क्रमवार सभी वक्ताओं ने इस कार्य की खूब सरहना की और तन, मन, धन का सहयोग देेकर शीघ्रता से भवन बने ऐसा आवाहन करते हुए कार्यकताओं में जोश भरा।


                प्रो0 एस0 पी बघेल ने उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ में इस कदम को ऐतिहासिक कदम व इसको अन्जाम देने वालों को ऐतिहासिक पुरूष बताते हुए कहा कि लखनऊ की धरती पर किये गये इस ऐतिहासिक कार्य की रोशनी सम्पूर्ण देश तक फैल चुकी है जो समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस पुनीत कार्य में मेरा पूरा सहयोग रहेंगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की अपील ‘बुके के स्थान पर बुक’ के तहत सभी उपस्थित जनों को समाजसेवी एवं लेखक प्रदीप कुमार सिंह पाल ने विशेषकर प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी प्रेरणादायी पुस्तकें उपहार स्वरूप वितरित की। उन्होंने विस्तार से पाल भवन की सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही इस पुनीत कार्य को शीघ्र सफल बनाने में जुटी युवा शक्ति की भूरि-भूरि सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यालय में निर्मित होने जा रहे इस भव्य पाल भवन के निर्माण में प्रदेशवासी तन, मन तथा धन से सहयोग करके अपनी भागीदारी निभाकर अगली पंक्ति में अपना नाम दर्ज कराये।


 इस पाल भवन के माध्यम से अनेक समाजोपयोगी कार्य किये जायेंगे। जैसे- समाज के सभी समारोह आगे से इस नवनिर्मित होने वाले भवन में आयोजित होंगे, रोजाना विचार-विमर्श करके भावी विचारशील तथा ओजस्वी वक्ता तैयार की जायेंगे, वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का लाभ नियमित लेने की योजना, निःशुल्क कानूनी सलाह की सुविधा उपलब्ध होगी, गरीब कन्याओं का विवाह, प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग, निःशुल्क कोचिंग एवं लाइब्रेरी, करो योग रहो निरोग के अन्तर्गत योग शिविर की सुविधायें आदि-आदि। 


                सभा का कुशल संचालन कोषाध्यक्ष  रामराज गाँधी, एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए0एल0 पाल, चन्द्र प्रकाश पाल, मनीष पाल, अभय सिंह पप्पी, राम औतार पाल, डाँ0 कम्बोद सिंह, विष्णु गोपाल पाल, राम सेवक पाल, राजू पाल, सुनील पाल, मनेश्वर पाल, गंगा प्रसाद पाल, सुरेश पाल, मृदुल राकेश, निश्चल पाल, अयोध्या पाल, डाॅ0 प्रतिभा पाल, रमा गाँधी, राजा राम पाल चश्मेवाले, विनोद पाल, शेफर्ड अजय, विजय, सन्दीप पाल, सुमित पाल, सीता राम पाल, अनिल पाल, तेज पाल आदि उपस्थित रहे।