छत्तीसगढ़ (बिलासपुर) : 7 जनवरी शनिवार को रायपुर में गडरिया समाज फाउंडेशन तथा सर्व गडरिया समाज छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में गडरिया समाज के प्रतिनिधि गण रायपुर में मुख्यमंत्री को दो सूत्री मांग का ज्ञापन कलेक्टर रायपुर के माध्यम से सौंपेंगे, जिसमें मुख्य रूप से दो मांगे शामिल है l जिस में पहला माल गडरिया जाति को उपजाति सहित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए l दूसरा मांग गडरिया समुदाय के आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक विकास है पृथक से योजना बनाई जाए ताकि समुदाय का संपूर्ण विकास हो सके अत्यंत पिछड़ा हुआ समाज मुख्यधारा में आ सके l उक्त जानकारी नारायण प्रसाद पाली संयोजक गडरिया समाज फाउंडेशन ने दी है l
7 जनवरी को गडरिया समाज के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे