राष्ट्रीय धनगर महासभा का लखनऊ में विशाल सम्मलेन

राष्ट्रीय धनगर महासभा के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेशो के बाद भी तहसीलदारो द्वारा धनगर अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र न बनाये जाने के विरोध में धनगर (गड़रिया) विशाल सम्मलेन का आयोजन दिनांक 17 दिसंबर 2018 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से स्थान रवींद्रालय (बाल संग्रहालय) ,चारबाग़ रेलवे स्टेशन के सामने लखनऊ में है।  


राजेश धनगर, राष्ट्रीय धनगर महासभा,(राधम) मुम्बई, महाराष्ट्र