रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया


नई दिल्ली : आखिरकार दो महीने तक खिंचे विवाद के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।  पटेल ने कहा है कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं ।  तत्काल प्रभाव से दिए गए इस्तीफे का मतलब है कि अब आरबीआई और केन्द्र सरकार के बीच तालमेल पूरी तरह बिखर गया है और पटेल के लिए इस पद पर खुद को जारी रखना नामुमकिन हो गया था । मोदी सरकार के कार्यकाल में यह दूसरा मौका है जब रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार के बीच विवादों के चलते गवर्नर को इस्तीफा देना पड़ा । इससे पहले रघुराम राजन ने सरकार के दबाव में इस्तीफा दिया और अब जानें किन दबावों के चलते यह तय माना जा रहा था कि उर्जित पटेल भी इस्तीफा देंगे ।