रोहतांग पर बर्फबारी, शीतलहर की चपेट में मैदान

मनाली। रोहतांग दर्रे पर सोमवार शाम को बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो गया। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को ध्यान में । रख लाहुल- प्रशासन ने रविवार दोपहर बाद से ही रोहतांग दरें पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। ऐसे में सोमवार सुबह से ही जहां रोहतांग । पर मौसम खराब बना हुआ था, वहीं प्रशासन भी दरें की पल- पल की खबर रेस्क्यू चैकपोस्ट पर तैनात जवानों से ले रहा था। हलांकि सोमवार सुबह दरें पर मौसम कुछ देर के लिए साफ हो गया, जिसे देख लाहुल जाने वाले कुछ वाहनों व मनाली आने वाले वाहनों को दर्रा पार करवा दिया गया, लेकिन दोपहर बाद दरें पर फिर मौसम खराब हो गया और यहां हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। ऐसे में दरें के दोनों ओर पर तैनात रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने दरें को एक बार फिर सील कर दिया। रोहतांग दरें पर बर्फबारी होते ही जहां लाहुल-स्पीति के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की वहीं घाटी का संपर्क एक बार फिर अन्य जिलों से कट गया। लाहुल-स्पीति में भी सोमवार को मौसम दिन भर खराब बना रहा, वहीं देर शाम को घाटी की ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया। सोमवार को जिला मुख्यालय केलांग के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिन से क्षेत्र में लगातार गिर रहे तापमान के कारण जहां नदी-नाले शीशे में तबदील हो गए हैं, वहीं अब पानी की पाइपें भी जाम हो चुकी है।