समाज को विमुक्त, घुमंक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग
इंदौर 10 जनवरी, 2018/ आज पाल क्षत्रिय धनगर समाज का प्रतिनिधि मंडल समाज अध्यक्ष नंदकिशोर पाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल के नेतृत्व में कलेक्टर से मिला और ज्ञापन सौपकर समाज को विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की।
वरुण पाल ने बताया कि धनगर समाज की उपजाति गड़रिया (पाल, बघेल), ग्वाला (गड़रिया), गाडरी, कुरमार, हटकर, हाटकर, गायरी, गारी, गौसी, धारिया आदि को मप्र सरकार ने विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति की सूची में अंकित क्रमांक 30 में शामिल किया है। जिसे 19 अकटुम्बर को जारी मप्र के राजपत्र में प्रकाशित किया गया है। लेकिन इसके बावजूद कलेक्टर कार्यालय से समाजजन को विमुक्त जनजाति के प्रमाण पत्र जारी नही किये जा रहे है। इसी संदर्भ में समाज का प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश कार्यालय पर कलेक्टर से मिला और ज्ञापन देकर धनगर समाज की उपजातियों को विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष नंदकिशोर पाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल, दीपक पाल, विवेक पाल, देवाशीष पाल, विष्णुकांत पाल, हरिनारायण वर्मा, महादेव पाल, संतोष पाल, कपिल पाल, देशराज पाल आदि शामिल थे।