पिछड़ा वर्ग की सूची से विलोपित करने की बजाय विमुक्त जनजाति के प्रमाण पत्रों को निरस्त कर रही प्रदेश सरकार


पाल समाज का प्रतिनिधि मंडल अपर कलेक्टर से मिला


इंदौर 4 फरवरी,2019/ आज पाल समाज का प्रतिनिधि मंडल नवयुवक मंडल अध्यक्ष  वरुण पाल, राष्ट्रीय धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देशराज पाल, जिला अध्यक्ष श्री शिवकुमार पाल, नगर मंत्री दीपक पाल, कार्यालय मंत्री  दीपक पाल के नेतृत्व में विमुक्त जनजाति के प्रमाण पत्रों को निरस्त करने के संबंध में अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े से कलेक्टर कार्यालय पर मिला। नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल ने बताया कि समाजजनों के विमुक्त जनजाति प्रमाण पत्रों को निरस्त किया जा रहा है।  


अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से फोन पर जानकारी लेते हुए कहा कि भोपाल से जारी दिशा निर्देश के बाद ही प्रमाण पत्र को निरस्त किया गया है। पाल समाज पिछड़ा वर्ग की सूची के साथ ही विमुक्त जनजाति की सूची में भी है, इसलिए भोपाल के निर्देश पर समाज के प्रमाण पत्रों को निरस्त किया गया है, लेकिन हमने पाल समाज द्वारा दिये गए ज्ञापन के साथ पूरी रिपोर्ट का एक पत्र सरकार को भोपाल भेजा है और बताया कि दिशा निर्देश प्राप्त होते ही समाजजन को अवगत कराया जाएगा। 


वरुण पाल ने बताया कि सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग की सूची में से पाल समाज को विलोपित करने की बजाय समाज के विमुक्त जनजाति के प्रमाण पत्रों को निरस्त किया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में समाजजन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।