सामूहिक विवाह आज की सबसे बड़ी जरूरत है


धौलपुर:आज की भौतिकवाद के इस युग में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करना बुद्धिमता का परिचायक है। समाज में छोटे-बड़े का भेदभाव मिटने के साथ ही एकता व आपसी प्रेम भी बना रहता है।ये बात सामूहिक विवाह सम्मेलन में अहिल्याबाई सेबा सस्थान के तत्वावधान में आयोजित तृतीय सर्व समाज विवाह सम्मेलन में अतिथि के रूप मे पधारे डॉ.शिवचरण कुशवाह ने कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था संस्थापक राधेश्याम राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह आज की सबसे बडी जरूरत है ऐसे आयोजनों से दो परिवारों का समय व धन की बचत होती है।सामूहिक विवाह समाज से सामाजिक एकता व जागरुकता लाता है।



इस दौरान विवाह सम्मेलन में बघेल.समाज के 6जोड़े परिणय सूत्र में बंधें।सम्मेलन में राजस्थान युपी सहित आसपास के क्षेत्रों के जोड़े शामिल हुए।अहिल्याबाई सेबा सस्थान के तत्वावधान में आयोजित तृतीय सर्व समाज विवाह सम्मेलन में सुबह 10 बजे से नारायण ढाबे से ढोल नगाड़ों के साथ.बारात चढ़ाई निकाली गई छात्रावास स्थित विवाह स्थल पहुंचने पर बारातियों का स्वागत किया गया बिबाह स्थल पर पहुचने के बाद तोरण की रस्म के बाद हिन्दू रिती रिबाज से बैबाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से भोज किया।अपराह्न चार बजे आयोजित विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमे नव विवाहित जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन के लिये महाराज अभयानंद जी एबम वृंदावन से पधारे सुश्री प्रिया किशोरी के आशीर्वाद सस्थां की ओर से नवविवाहिताओं को बिबाह के प्रसस्ति पत्र ओर उपहार भेंट किए गए।इस दौरान संस्था सचिव रामनिवास बघेल सालेपुर ,कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह गुनाका पुरा ,सुंदर सिंह बघेल ,हाकिम सिंह सरपंच, राज कुमार ,सत्येंद्र बघेल ,संजय बघेल ,अनुराग बघेल ,मवासी राम, श्याम बघेल, सत्येंद्र बघेल शिव सिंह, रिंकू बघेल, सुरेश चन्देल ,आदि लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन आकाश परमार, कबि बाबूलाल सागर ने किया।


धौलपुर से अनुराग बघेल