15 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन क्यों है Samsung Galaxy M30


सैमसंग ने धमाकेदार तरीके से 2019 की शुरुआत की है। कंपनी की साल की पहली पेशकश Galaxy S10 और S10+ ने प्रीमियम स्मार्टफोन वर्ग में पहले ही ऊंची गुणवत्ता वाला उत्पाद लाकर स्टैंडर्ड बढ़ा दिया है। लेकिन, असल मुकाबला 15 हजार रुपये से कम की रेंज में होता है और इस वर्ग में केवल कुछ ही विजेता के रूप में उभरते हैं। इस वर्ग में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने Galaxy M सीरीज के साथ भारतीय बाजार के लिए अपने नजरिए को पूरी तरह से बदला है और बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में टॉप पोजिशन हासिल करने के लिए चल रही लड़ाई में सैमसंग का हालिया दांव Galaxy M30 तेज रफ्तार के साथ यह रेस जीतने में मदद कर रहा है।

अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखते हैं तो आपको सैमसंग के Galaxy M30 पर अपना ध्यान और समय दोनों देना चाहिए। इस स्मार्टफोन के पीछे न केवल तीन कैमरे और सेल्फी के लिए दमदार सेंसर दिए गए हैं, बल्कि इसमें एक बड़ी एमोलेड स्क्रीन है, जो कि इस सेगमेंट के किसी दूसरे फोन में नहीं है।