लखनऊ : विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग के तीन दिन के बैन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अब अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मशहूर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के चलते चुनाव आयोग ने योगी के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगाई थी। इस रोक के बाद यह उनका दूसरा निजी दौरा है। अयोध्या के बाद वह बलरामपुर जिले में स्थित शक्ति पीठ देवीपाटन भी जाएंगे।
यूपी के सीएम दोपहर लगभग तीन बजे तक अयोध्या में रहेंगे। उसके बाद यहां से सीधे हेलिकॉप्टर से देवीपाटन के लिए निकल जाएंगे। देवीपाटन में वह नाथ संप्रदाय के 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन मंदिर में ही उनका रात्रि विश्राम होगा। कहा जा रहा है कि योगी का यह पूरी तरह से निजी दौरा है और उनका उद्देश्य सिर्फ मंदिरों में दर्शन करना आर संतों से मुलाकात करना है। इस दौरान कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं की जाएगी।