सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई के खिलाफ साजिश के दावे पर बेंच ने कहा- अमीर- शक्तिशाली आग से न खेलें


नई दिल्लीचीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाकर कोर्ट में फिक्सिंग की साजिश रचने के मामले में स्पेशल बेंच आज आदेश पारित कर सकती है। फिक्सिंग का दावा करने वाले वकील उत्सव बैंस ने दूसरा हलफनामा कोर्ट को सौंपा है। इसे देखने के बाद कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि पिछले 3-4 साल से जिस तरह से आरोप लगाए जा रहे हैं उससे तो यह संस्था खत्म हो जाएगी। अब देश के अमीर और शक्तिशाली लोगों से कहने का जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता में तीन जजों की स्पेशल बेंच चीफ जस्टिस को फंसाने की साजिश के दावे पर सुनवाई कर रही है। बेंच ने कहा कि हम हमेशा सुनते हैं कि कोर्ट में बेंच फिक्सिंग हो रही है, यह हर हाल में बंद होनी चाहिए। अमीर और शक्तिशाली लोग सोचते हैं कि वे रिमोट कंट्रोल से कोर्ट चलाएंगे। फिक्सिंग की साजिश रचने वालों को जेल भेजेंगे। सुप्रीम कोर्ट के 4-5% वकील महान संस्था का नाम खराब कर रहे हैं। बेंच फिक्सिंग का मामला गंभीर है और इसकी जांच होगी । वक्त आ गया है कि यह सब बंद होना चाहिए। वे आग से खेल रहे हैं।