महेंद्र पाल निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष

 


मुंबई गाडेरिया समन्वय समिति की वर्ष 2019-20 नई कार्यकारणी का गठन


मुंबई: सेफर्ड फैमिली ट्रस्ट के राष्टीय संयोजक  महेन्द्र पाल अध्यक्ष, पाल एकता मंच के राष्टीय उपाध्यक्ष अनुराग पाल उपाध्यक्ष, एवम आदर्श पाल समाज के अध्यक्ष रामाश्रय पाल प्रमुख मार्गदर्शक पद पर निर्विरोध निर्वाचित हए। जहाँ उत्तर प्रदेश में एवम अन्य राज्यो में एक प्रदेश एक मंच की कल्पना पर नवयुवक आगे आकर कार्य कर रहे है वही भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई में यह कल्पना पिछले 3 वर्षों से अमल में आई है और अच्छा कार्य भी कर रही हैं समाज मे नित दिन एक एक नए मुद्दे को लेकर संघटनाये स्थापित हो रही है, लेकिन एक संगठन का दूसरे संगठन से तालमेल ना होने से आपसी तकरार एवम उससे समाज को होने वाले नुकसान को देखते हए इस समन्वय समिति की संकल्पना का उघम हुआ। 1मई 2016 को मुम्बई के वरिष्ठ गडेरिया समाज के समाजसेवक रामलखन पाल के प्रयास से इस कल्पना को एक साकार करने का प्रयत्न शुरू हुआ। पहली ही बैठक में मुम्बई में कार्यरत गडेरिया समाज की 12 संस्थओं ने इसमे शिरकत की और सभी ने  रामलखन पाल द्वारा सुझाई गयी इस कल्पना को कुछ सुधार के साथ अपना समर्थन दिया और यह समन्वय समित्ति ने अपना कार्य सुरु किया। अगले वर्ष शिक्षाविद धर्मेंद्र प्रताप पाल को समिति का प्रमुख मार्गदर्शक,  रामलखन पाल को अध्यक्ष, एवम  ईश्वरदेव पाल को उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया । 


              इस वर्ष में समन्वय समिति ने सभी संस्थओं के बीच आपसी भाईचारा, एक दूसरे के उद्देश्यो एवम कार्य प्रणाली को समझते हुए अच्छी सुरुवात की , इस कार्यकरणी के कार्यकाल में समन्वय समिति के सभी सदस्य संस्थाए एक साथ बैठ कर कई मुद्दों पर आपसी तालमेल से विजय पाया वर्ष 2018-19 के लिए फिर एकबार अध्यक्ष पद पर युवा पाल सेना के राजेश पाल, उपाध्यक्ष पद पर राष्टीय धनगर महासभा के राजेश धनगर एवम प्रमुख मार्गदर्शक पद पर पाल एकता मंच के राजराम पाल सर्वसम्मति से नियुक्त किये गए इस कार्यकरणी ने अपने कार्यकाल में कई मुद्दों पर संस्थओं के आपसी टकराव को सर्वसम्मिति से सुलझाया, और समाज हित में बहुत से निर्णय सर्व सम्मति से लिये ।


           वर्ष 2019-20 के लिए अब इस नई कार्यकारणी की नियुक्ति भी सर्वसम्मति से निर्विरोध हुई है, समाज एवं सभी संस्थओं को इस नवनियुक्त कार्यकारणी से बहुत अपेक्षाएं है । सभी ने कहा है कि यह नई कार्यकारणी अनुभवी मार्गदर्शक रामाश्रय पाल, जोशीले उपाध्यक्ष अनुराग पाल, एवम धीरगंभीर एवम हरवक्त नए नए संकल्पनाओं को लाने वाले शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट के राष्टीय संयोजक महेंद्र पाल की अगुवाई में कुछ नया करेगी जिससे कि समाज को लाभ होगाअपनी नियुक्ति के बाद समन्वय समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष महेंद्र पाल ने कहा कि समन्वय समिति अपने पिछले 2 वर्षों के कार्यकाल में गडेरिया समाज के मुम्बई में कार्यरत सभी संस्थओं जो कि मूलरूप से कही ना कही उत्तर भारत से सम्बंध रखते है उनमें तालमेल बनाने में कामयाब रहा है, लेकिन हम अपने इस कार्यकाल में उत्तर भारत एवं महाराष्ट्र जिसे कहा जाता है कि उत्तर भारत हमारी माता है तो महाराष्ट्र हमारी मौसी इस दोनो प्रदेश का मिलाप करने पर कार्य करेंगे हम इस समन्वय समिति का विस्तार करेंगे एवम मुम्बई की सभी कार्यरत गडेरिया एवम महाराष्ट्र के धनगर समाज की संस्थओं को इस समिति से जोड़कर एक सशक्त समाज की संकल्पना पर कार्य करेंगे, जिससे कि माँ और मौसी एक साथ आकर दोनो प्रदेशो में अपनी एकता और शक्ति का एहसास सभी को करवा सके और इस कार्य को समन्वय समिति के सभी सदस्य संस्थओं के साथ एवं सहकार्य से सौहादपूर्ण वातावरण में पूरा करने की कोशिश करेंगे ।