छत्तीसगढ़ सर्व गड़रिया समाज की प्रदेश बैठक


रायपुर (छत्तीसगढ़) : 22 सितंबर 2019 को  रायपुर इन्दिरा नगर स्थित धनगर समाज के सामाजिक भवन में सर्व गड़रिया समाज के एकीकरण , सशक्ती करण  हेतु आयोजित बैठक में झेरिया गड़रिया, ढेंगर,देशहा,निखर, झाड़े बरडे समाज के सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे । अपना विचार रखते हुए सभी फिरकों के प्रमुखों ने एकीकरण की बात कही व सभी प्रमुखों ने अन्य स्व निर्मित संगठन को एक स्वर से अमान्य किया । एकीकरण के प्रयास में यह प्रथम बैठक सफल रहा सभी प्रमुख जनों ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया एवं आगामी बैठक अतिशीघ्र दीपावाली के बाद पुनः करने का निर्णय लिया ।