देवनारायण धाम की पदयात्राओं का चाकसू में हुआ संगम


चाकसू : चासकू में दिल्ली, हरियाणा, यूपी पंजाब, राजस्थान के अलवर कोतवाली, जयपुर सहित कई क्षेत्रों से देवनारायण धाम जोधपुरिया की सामुहिक पदयात्रा बुधवार को चाकसू पहुँची, जिसका चाकसू क्षेत्र में वीर गुर्जर विकास संगठन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि हर वर्ष भाद्रपद की छठ को देश के विभिन स्थानों से लाखो की संख्या में पदयात्री सामुहिक रूप से टोक जिले के निवाई तहसील स्थित देवनारायण धाम जोधपुरिया पहुँचते है। इस दौरान सभी पदयात्री चाकसू से होकर गुजरते है व यही रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था की जाती है। हजारों की संख्या में ध्वज के साथ जब पदयात्रा चाकस पहँची तो गर्जर समाज द्वारा फागी मोड़ से लेकर गुर्जर छात्रावास के बीच जगह.जगह ध्वजों व पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। भव्य जुलूस के साथ फूल वर्षाए आतिशबाजी व डी जे बैंड बाजो के साथ पदयात्रा को वीर गुर्जर छात्रावास विश्राम स्थली तक ले जाया गया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत, राजस्थान युवा गुर्जर महासभा प्रदेश महासचिव लालाराम धाकड़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र गर्जर, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, जगदीश कोली, श्योजीराम हरसाणा, नगरपालिका अध्यक्ष अनिता गुर्जर, महोंन बगडवाल, बद्रीनारायण, मीडिया प्रभारी कैलाश गुर्जर, रामकिशोर हरसाणा, दयाराम गुर्जर, विजयलाल डोई सहित बडी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। पदयात्रा के वीर गुर्जर छात्रावास पहुँचने पर वीर गुर्जर विकास संगठन समिति चाकसू द्वारा समाज के करीब 200 भामाशाहों, प्रतिभावान छात्र छात्राओं व पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर समानित गया।