गड़रियों को गुजरात मे मिले न्यायः बघेल


अहमदाबाद: गुजरात पाल महासभा ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गुजरात में गड़रिया समाज के लोगों को जाति प्रमाणपत्र बनाने में आ रही परेशानियों को दूर किया जायेगा, गड़रिया समाज को गुजरात मे न्याय मिलने का रास्ता निकालने की जरूरत है आज दूसरे प्रदेशों से आकर सालों से गुजरात मे रह रहे गड़रिया समाज के लोगो को मूलभूत आवश्यकताओं की को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नही हो रही है।


गुजरात प्रदेश की कार्यकारणी की बैठक माधव पार्क इंडस्ट्रीज एरिया में सम्पन्न हुई इस बैठक में गुजरात के 10 जिलों के पदाधिकारी ने भाग लिया इस बैठक में जिला दाहोद, आनंद, अहमदाबाद सुरेंद्रनगर, सूरत बड़ोदरा, नवसारी, वापी आदि मुख्य रहे बैठक की अध्यक्षता नेमसिंह बघेल ने की सबसे पहले लोकमाता देवी अहिल्या बाई को जयकारे लगे व तस्वीर पर माल्यार्पण किया व देवी अहिल्याबाई का सभी ने मिलकर नमन किया बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी जिला कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया वक्ताओं के सूरत में डॉ पी एस बघेल , श्री गोविंद बघेल , दाहोद से सियाराम पाल, विजय पाल अहमदबाद से गयाप्रसाद पाल, आर एस पाल, सुरेंद्रनगर से आर एस पाल , आंणद से रामतीर्थ पाल, बड़ोदरा से सदाशिव पाल, बनवारी बघेल, प्रवीण पाल, सहतुपाल, जीतराम बघेल नागनी भाई रबारी अंकलेश्वर जिला से विश्राम पाल, एल आर पाल , राजेश पाल, पंकज पाल, मूलचन्द पाल, महेंद्र पाल, हरिराम पाल, आर एस पाल, सुनील पाल ज्ञानसिंह बघेल, जतीन पाल आदि कई महत्वपूर्ण सदस्य ने भाग लिया सभी सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण बातें संगठन के हित मे कही व संगठन को हर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जाएगा मुख्य वक्ता के रुप मे रविकान्त बघेल ने सभी जिलों से आव्हान किया कि जल्द ही हर जिले में सदस्या अभियान चलाया जाए। जो सामाजिक परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय है उन्हें मजबूत किया जाए बेरोजगारी को दूर करने के उपाय किया जाये , साथ ही गुजरात मे कार्यरत हर व्यक्ति की संगठन को अपनी जानकारी होनी चाहिये जिससे अगर कोई अन्याय हो तो संगठन आपके लिये लड़ सके व न्याय दिला सके आगामी दो दिवसीय अधिवेशन नबम्बर माह में होने का निश्चय हुआ है जिसकी आगामी बैठक जल्द होना निश्चित हुआ है अंकलेश्वर में एक प्लॉट लेने का भी निर्णय हुआ है जिसमे अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी होगी ! नेमसिंह बघेल ने हर जिलो के पदाधिकारीयो को उनकी जिम्मेदारी सौपी व सभी को आगामी कार्यक्रम सफल करने का आव्हान किया कार्यक्रम की सफलता के लिये अंकलेश्वर की पूरी टीम को बधाई दी।


रविकान्त बघेल


गुजरात पाल महासभा