लोक माता अहिल्या देवी होलकर स्मृति में ,नशा मुक्ति कार्यक्रम


छत्तीसगढ़ : 18 सितंबर 2019 को दोपहर 12:00 बजे जेल अधीक्षक महोदय कबीरधाम से परिचर्चा उपरांत जेल परिसर में लोक माता अहिल्या देवी होलकर स्मृति में नशा मुक्ति बैनर जेल परिसर के भीतर और बाहर  में स्थापित किया गया तथा सत साहित्य जेल के लाइब्रेरी हेतु उपलब्ध कराया गया संयुक्त सामाजिक सेवा संस्थान गडरिया फाउंडेशन के तत्वाधान मैं उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में संयोजक नारायण प्रसाद पाली , मंगल पाली , भुवनेश्वर पाल ,अशोक पाल ,निरंजन धनकर , पूरन पाली , संतोष पाली , विजय पाली पार्षद , दीपक पाली उपस्थित रहे एवं जेल अधीक्षक महोदय से कैदी सुधार परिचर्चा में भाग लिए जेल अधीक्षक द्वारा इस कार्यक्रम पर बड़ी प्रश्न का व्यक्ति की गई और समय-समय पर जेल में कार्यक्रम हेतु संयुक्त सामाजिक सेवा संस्थान गडरिया फाउंडेशन को आमंत्रित किया गया तथा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया सभी कैदियों को सत साहित्य वितरण किया गया एवं कैदियों के मिलने के लिए आए हुए उनके परिवारजनों को भी व्यसन मुक्त परिवार निर्माण के लिए आगरा किया गया ज्ञात हो कि संयुक्त सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा प्रांत व्यापी सेवा कार्य विभिन्न जिलों में निरंतर किए जाते हैं और आगे भी निरंतर इस क्रम को बनाए रखेंगे आगामी कार्यक्रम विश्वविद्यालयों में किए जाने प्रस्तावित हैं ।