मंदसौर मध्यप्रदेश धनगर गायरी, धनगर समाज का सम्मेलन


भोपाल : समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायण उत्सव मंदसौर की पावन धरा पशुपतिनाथ की पावन नगरी में मनाया गया है जिसमें मुख्य अतिथी राज्यसभा सासद डॉक्टर विकास  महात्मे, क्षेत्रीय सांसद सुधीर  गुप्ता क्षेत्रीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, सोमिल भाई नाहटा राजेश  गुर्जर सामाजिक समरसता मंच के आदरणीय विनोद जी मेहता मंदसौर नीमच रतलाम जावरा प्रतापगढ़ चित्तौड़ समस्त जिले से पधारे हुए समाज जन बालागंज से लेकर संजय गांधी उद्यान समस्त समाज संगठनों  से इतना अच्छा सफल कार्यक्रम बनाया .।