नई दिल्ली :दिनांक 22 सितंबर 2019 को शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया इकाई दिल्ली प्रदेश के द्वारा आयोजित धनगर गडरिया समाज के तत्वाधान में सामाजिक शैक्षिक चिंतन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप से उपस्थित रहे बाबूराम पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र उदय पार्टी , जितेंद्र बघेल राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस । कार्यक्रम में आए हुए समस्त सम्मानित वक्तागण लोगों ने अपने विचार प्रकट किया जिसमें सभी लोगों ने कहा कि हमें अपने सामाजिक ढांचे को मजबूत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि समाज को आगे बढ़ाना है तो हमें शिक्षा जगत में समाज के बच्चों को अच्छे से अच्छे से शिच्छा दिलाना होगा जिससे वह ऊंचाइयों पर पहुंच सके और समाज को मजबूत करके एक हरा भरा सुंदर सुदृढ़ सशक्त व मजबूत समाज का निर्माण कर सकें। और सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि अब समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमारे समाज के नौजवान साथियों को आगे आना पड़ेगा तभी समाज में क्रांति का परिवर्तन आएगा इसलिए सभी युवा एकजुट होकर के संगठित होकर के अपने हक व अधिकार के लिए अपने राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए अपने मान सम्मान स्वाभिमान के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने का काम करें। और समाज के ऊपर हो रहे शोषण अत्याचार अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़े। शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल ने कहा की यह भारत देश में शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया एक ऐसा संगठन है जो हमेशा निरंतर अनवरत समाज के लिए सक्रिय रहकर समाज की आवाज उठाता रहता है ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे एम०एल० पाल (श्रम प्रवर्तन अधिकारी) डॉ राम शंकर पाल प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली ,धर्मवीर सिंह बघेल ( एस०एच०ओ०) एडवोकेट , नीरज पाल , वीर सिंह धनगर, अनित पाल, डॉक्टर अवधेश पाल, डॉक्टर सतीश पाल , डॉक्टर जय-जय अरुण पाल (इतिहासकार) , सोभनाथ पाल,श्रीकांत पाल गुरुजी, गडरिया सोमपाल ,गडरिया अशोक पाल ,भोज रानी पाल , रमेश वर्मा , पवन बघेल , श्याम शंकर पाल इंजीनियर प्रिया पाल, श्रम शक्ति पार्टी के अध्यक्ष डी०यश पाल, राम प्रकाश पाल, अरविंद अलबेला (गायक ) , राजेश कुमार बघेल (कवि एवं लेखक), के आर पाल ,शीतल पाल ,मोनू पाल ,सतवीर सिंह गडरिया ,संगम पाल गोरखपुर ,सत्य प्रकाश पाल मध्य प्रदेश, विवेक पाल प्रतापगढ़ ,सत्येंद्र कुमार पाल कुंडा ,नंदलाल पाल ,महेंद्र पाल ,सतपाल सिंह बघेल, कांग्रेस नेता शिव कुमार पाल ,बब्लेश बघेल, बी एल पाल, राम पाल (मास्टर) सुंदर पाल, अशोक पाल, राजेश सिंह बघेल, राममिलन पाल,धीरेंद्र सिंह पाल, धर्मेंद्र सिंह पाल ,प्रमोद कुमार पाल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम भंवर पाल ने किया व संचालन जोगिंदर सिंह धनगर ने किया।