इंदौर (17 अकटुम्बर, 2019) : पाल समाज के संरक्षक नंदकिशोर पाल, अध्यक्ष मन्नुराम पाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल ने बताया कि पाल क्षत्रिय धनगर समाज, शैक्षेणिक एवं पारमार्थिक न्यास मंडल, इंदौर द्वारा 8 दिसम्बर, रविवार को समाज का परिचय महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रिश्तों के लिए युवा मंच से अपना परिचय देंगे।
मन्नुराम पाल ने बताया कि महाकुंभ में मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, खंडवा, धार, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, हरदा, खरगोन, नीमच, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल सहित महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, उड़ीसा के समाजजन शामिल होंगे। युवाओं के साथ साथ विधवा-विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग भी अपना जीवन साथी तलाशेंगे।
वरुण पाल ने बताया कि पाल समाज मे पिछले 4 वर्षों में हुए सामाजिक आयोजनों में डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया है। डिस्पोजल की जगह तांबे के लोटे का ही उपयोग किया जाता है, इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प समाजजनों को दिलाया जाएगा।
हरिनारायण वर्मा व विष्णुकांत पाल ने बताया कि न्यास मंडल द्वारा वर्ष 2011 से परिचय सम्मेलन का आयोजन लगातार किया जा रहा है, एक ही मंच से वर-वधु की तलाश पूरी हो जाती है, जिससे अभिभावकों के समय व धन की बचत होती है।
राजेन्द्र पाल (पापे पहलवान) व गंगा देवी पाल ने बताया कि समाज के इस महाकुंभ के लिए युवा-युवतियों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। पंजीयन समाज की धर्मशाला श्री राम मंदिर, जिंसी चौराहे, पाल समाज की धर्मशाला में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2019 है।