पाल बघेल सभा फरीदाबाद द्वारा संपन्न हुआ 21 जोड़ो का सामुहिक विवाह


फरीदाबाद (हरियाणा) : दिनांक 8 नवंबर को फरीदाबाद में पाल बघेल सभा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 21 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए सभी नव दांपत्य जीवन को शुभकामनाएं अपना शुभ आशीर्वाद दिया और पाल बघेल सभा को 21000 रुपये का सहयोग किया।


    विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू रामपाल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा यह समाज और देश के लिए बहुत बड़ा पुण्य का काम है हम सभी लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने 24 नवंबर को जंतर मंतर दिल्ली पर संविधान दिवस बनाने के लिए सभी लोगों से पर चढ़कर पहुंचने के लिए अपील किया कि आप सभी लोग 24 नवंबर को जंतर-मंतर पर पहुंचकर संविधान दिवस को मना कर सफल बनाएं और जंतर-मंतर से एक नया इतिहास नया अध्याय लिखने का काम करें। वही उपस्थित शेफर्ड धामू पाल ने कहा  के आज या फरीदाबाद हरियाणा की धरती पर सामूहिक विवाह 21 जोड़ों का विवाह करा कर पाल बघेल सभा की संपूर्ण टीम ने बहुत ही पुण्य का काम किया है , ऐसे भी लोग अपनी बहन बेटियो की शादी सामूहिक विवाह में करें जिससे पूरे समाज और देश के मिले और अपने समाज को आगे बढ़ाया जा सके।


कार्यक्रम की अध्यक्षता भिक्कम सिंह बघेल एवं चंदन सिंह बघेल ने किया ।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आनंद बाबू पाल , राजनीश सिंह पाल , आसाराम पाल , केके पाल , एन पी सिंह बघेल, रूप सिंह बघेल ,कल्याण सिंह बघेल ,एडवोकेट सतीश बघेल, सतपाल होलकर ,नरेश पाल, मोनू पाल, सोनू बघेल, सत्येंद्र सिंह पाल , भागमल पाली ,गंगाराम बघेल, डॉक्टर आरके बघेल , अशोक राठौर ,राजेंद्र प्रसाद बघेल , आनंद बाबू पाल , आसाराम पाल , रजनीश सिंह पाल , देवीलाल बघेल , अनुराग बघेल , कैलाश पाल । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कई प्रदेश और जनपद के लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान से भी लोगों की संख्या रही।