प्रतिनिधि मईल देवरिया : राम जानकी मार्ग पर स्थित बरहज मेहरौना मार्ग पर चलना कठिन हो गया है। ब रे जी पुल का पश्चिमी और पूर्वी हिस्सा की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क की मरम्मत के अभाव में गिट्टियां बिखर गई हैं जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं वर्षों से टूटी सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है।ज्ञातव्य हो कि यह सड़क राम जानकी मार्ग है जिस सड़क पर वाहनों का दबाव बहुत अधिक है। दबाव के बावजूद सड़कों की मरम्मत और देखभाल के अभाव में सड़क जगह-जगह टूट रही है आए दिन दुर्घटनाओं का जमघट लगता जा रहा है।
राम जानकी मार्ग पर चलना कठिन है। मेहियेवा से लेकर बलुछापर तक लोग भय से आते जाते हैं।ह सड़क के किनारे जंगल की बाढ़ आ गई है पटरी के अभाव में आए दिन कोई न कोई बड़ी से बड़ी दुर्घटनाएं घटित होती है। सड़क के किनारे लगे इन जंगलों का सफाया किया जाता तो दुर्घटनाओं पर विराम लगता है ग्रामीणों द्वारा इन जंगलों की कटाई तो की गई थी लेकिन जब दुर्घटनाएं घटित होती है तब लोगों में जागरूकता उत्पन्न होती है। उसके बाद भूल जाते है। इस प्रकार लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी इस सड़क पर विशेष ध्यान नहीं देते।
बरेजी पुल का पश्चिमी हिस्सा तेलिया शुक्ला से लेकर पुल के पश्चिमी एप्रोच तक जगह जगह धस रहा हैै। एक से 2 फीट की गहराई में 100 मीटर तक पुल का पश्चिमी सड़क का एप्रोच पुल के सतह से काफी नीचे धस गया है । ठीक यही स्थिति पूर्वी अप्रोच की है लेकिन पूर्वी अप्रोच का सड़क विगत 1 वर्षों से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है बड़े-बड़े गीतियां आए दिन कोई न कोई घटना घटित करती रहती हैं और ला ररोड की तरफ मुड़ने वाली सड़क और सलेमपुर को जाने वाली सड़क दोनों छोर बड़े-बड़े गिट्टियों से सजे हुए हैं आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित होती रहती है क्या लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यहां बड़ी दुर्घटना के इंतजार में तो नहीं है।जिलाधिकारी देवरिया को चाहिए की इस पुल का निरीक्षण करा कर सड़क के साथ खंडहर सभीको ठीक कराने की बयस्था सुनिश्चित करे।
जनार्दन कुशवाहा प्रतिनिधि मईल देवरिया।