गुरु पर अविश्वास ठीक नही


अटेवा पेंशन बचाओ मंच देवरिया के जिलाध्यक्ष मदन सिंह पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा में सुधार के नित नये अनोखे प्रयास किये जा रहे हैं । इसी क्रम में एक प्रयास प्रेरणा एप है, जो शिक्षकों की हाजिरी एवं स्कूल की सारी व्यवस्थाओं को अपने अन्दर समेटे रहेगा ।


मेरा मानना है कि शिक्षक समाज का  प्राचीन काल सें मार्गदर्शक रहा हैं । भारतीय परम्परा में तों गुरू का स्थान भगवान से भी ऊपर का हैं। इस तरह शिक्षक पर अविश्वास कर किसी भी शिक्षा व्यवस्था की नींव सुदृढ़ नही की जा सकती। प्रेरणा  एप से शिक्षको की कुछ शंकाएं भी है  , जैसे कि मोबाइल नेटवर्क नहीं होने पर एप जीपीएस प्रणाली के जरिये उपास्थिति कॊ ट्रैक करेगा और  इस एप के जरिये शिक्षको की सभी गतिविधियों पर नजर रहेगी । इससे  शिक्षको की निजता के हनन की शंका बलवती होती है ।  सरकार को चाहिए कि  शिक्षकों की समस्याओं पर गम्भीरता से विचार करते हुए  पुरानी  पेंशन व्यवस्था को बहाल करने , कैशलेस इलाज की सुविधा ,राज्यकर्मचारी का दर्जा तथा प्रेरणा एप की कुछ कमियों  को सुधार कर लागू करे । इससे शिक्षको को सड़क पर आन्दोलन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और निश्चत ही प्राथमिक शिक्षा की दशा और दिशा में सुधार होगा ।


उदय प्रताप सिंह