पाल समाज का परिचय महाकुंभ सम्पन्न


इंदौर : 8 दिसंबर, 2019/पाल समाज के अध्यक्ष मन्नुराम पाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल ने बताया कि पाल क्षत्रिय धनगर समाज, शैक्षेणिक एवं पारमार्थिक न्यास मंडल, इंदौर द्वारा आज स्काउट ग्राउंड, चिमनबाग मैदान के पास समाज का परिचय महाकुंभ सांसद शंकर लालवानी, कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में शामिल होने के लिए साइंटिस्ट रोहित चौधरी अमेरिका से इंदौर पहुँचा।सम्मेलन में समाज के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर पाल का सम्मान सासंद शंकर लालवानी, अध्यक्ष मन्नुराम पाल, सचिव ओमप्रकाश पाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल ने शॉल-श्रीफल और पुष्पमालाओं से किया।   


मन्नुराम पाल ने बताया कि महाकुंभ में मध्यप्रदेश के इंदौर,  देवास, उज्जैन, भोपाल, खंडवा, धार, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, हरदा, खरगोन, नीमच, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल सहित महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, उड़ीसा के समाजजन शामिल हुए। युवाओं के साथ साथ विधवा-विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग भी अपना जीवन साथी तलाश किया। 


नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल  ने बताया कि सम्मेलन में 400 से अधिक पंजीयन हुए, जिसमे से 100 रिश्तों पर बात बनी, सम्मेलन में दिव्यांग युवक-युवती ने मंच से परिचय दिया। पाल समाज मे पिछले 4 वर्षों में हुए सामाजिक आयोजनों में डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया है। डिस्पोजल की जगह तांबे के लोटे का ही उपयोग किया जाता है, इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प समाजजनों को दिलाया गया।


सम्मेलन में उपाध्यक्ष विष्णुकांत पाल, गंगादेवी पाल सचिव ओमप्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष हरिनारायण वर्मा, सहसचिव राजेन्द्र पाल पापे, ओमप्रकाश पाल, ओमप्रकाश पाल दीपशिखा, कैलाश पाल, हीरालाल पाल, महादेव पाल, हरिशंकर पाल, सुनील पाल, विनोद पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।