सरकारी शिक्षा बचेगा तभी हमारा बच्चा पढ़ेगा


 राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष और समान शिक्षा अधिकार मंच के संयोजक संजय दीप कुशवाहा ने प्रदेश में समान शिक्षा देने की वकालत किया है । उनका कहना है कि सरकारी शिक्षा बचेगा तभी हमारा बच्चा पढ़ेगा । प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों को केन्द्रीय विद्यालय की तर्ज पर बनाया जाय  , गरीबों के बच्चों को अमीरों के बच्चों की तरह गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिया जाय ।


अपनी इन्हीं मांगों को लेकर  प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाने के लिए बीते   7 सितम्बर 019  को पेरियार ललई सिंह यादव की जयंती पर  देवों की नगरी देवरिया की पवित्र धरती भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के कहांव मठ से इसका आगाज किया है ।  उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भ्रमण कार्यक्रम किया और उसके बाद  अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की  150 वीं वर्षगांठ पर पद यात्रा निकाल लोगों को  शिक्षा के प्रति जागरूक किया और धरना-प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद किया । अपने अभियान को धार देने के लिए गरीबों मजलूमों शोषितों का आह्वान किया है कि वह सभी इस अभियान से जुड़ कर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें । 


उदय प्रताप सिंह