धूमधाम के साथ मनाई गई 71 वी गणतंत्र दिवस


प्रतिनिधि मईल देवरिया : स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ी धूम धाम के साथ गणतंत्र दिवस की 71 वीं सदी की शुरुआत राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित अनेक सरकारी एवम् गैर सरकारी संस्थाओं में झंडा फहराया गया। विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगा रंग कार्य क्रम त था श्रद्धा के साथ देश के बीर शहीदों को याद किया गया। आज़ादी के 71 वे वर्ष में 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और देश प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बने। भारत का संविधान 02 वर्ष 11 मा ह और18 दिन समय लगे।


क्षेत्र के अन्तर्गत श्रीराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय तेलियाकला, एस, जी विद्यालय बट्ठा लाला , पूर्वांचल बैंक तेलिया कला, मईल, लार रोड़, बर्थलाला, पंजाब नेशनल बैंक, प्राथमिक विद्यालय मईल एलेन इंटरनेशनल स्कूल तेलिया कला सहित सैकड़ों गाओ व सहकारी संसठनो द्वारा राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया गणतंत्र दिवस की व्यवस्था काफ़ी अच्छा लगा।


जनार्दन कुशवाहा प्रतिनिधि मईल देवरिया