लाखो की लागत से निर्मित जल निगम की टंकी बे पानी


प्रतिनिधि मईल देवरिया : विकास खंड क्षेत्र भागलपुर के अन्तर्गत ग्राम अकुबा एवम् तेलियाकला में लाखो की लागत से निर्मित जल निगम की टंकी बेपानी हो गई है। भारत सरकार द्वारा शुद्ध पेय जल की व्यवस्था जल निगम के माध्यम से कर रही है लेकिन प्रशासन द्वारा व्यवस्था नहीं ठीक से किया जा रहा है। लाखों की बनी पानी की टंकी बे पानी हो गई है।


ग्राम पंचायत अकूबा के लोगों का कहना हैं कि विभाग द्वारा पाइप लाइन ठीक नहीं लगाया गया है और पाइप लाइन जगह जगह धस गई हैं पानी गंतव्य स्थान पर नही पहुंच पा रहा है इस टंकी से बरे जी, डेहरी, गांव की सप्लाई की जाती रही है लेकिन प्रशासन की लापरवाही से बेकार साबित हो रही हैं इसको लेकर गांव के गिरीश सिंह अजय सिंह,संजयसिंह, जितेन्द्र कुमार यादव, मंटू मिश्रा, गजाधर बाबू व तेलिया कला के उदयभान सिंह, अजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार बिन्नी, सुरेश कुमार सौरभ कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बताया है कि जलनिगम की व्यवस्था बरसो से टूटा और ख़राब पड़ा है विभाग द्वारा पाइप लाइन ठीक नहीं किया जा रहा है जिससे शुद्ध पेय जल निगम के माध्यम से नहीं हो रहा है।


जनार्दन कुशवाहा प्रतिनिधि मईल देवरिया