मईल क्षेत्र की अधिकांश सड़के गढ्ढे में तब्दील


प्रतिनिधि मईल देवरिया : मईल क्षेत्र की अधिकांश सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई हैं  इन सड़कों पर चलना जान को जोखिम भरा  यात्रा करना है। क्षेत्र से प्राप्त समाचार के अनुसार पिपरा रामधार से लेकर बरेजि पुल तक सड़क के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग द्वारा तोड़कर बड़े-बड़े गिट्टियां बिखर गई हैं ।  जिस पर आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है  इस मार्ग पर ज्ञान छपरा के आगे अंडिला गांव के पास पुलिया के दोनों तरफ बहुत बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । इन गड्ढों में आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं घटित हो रही है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण नहीं किया जा रहा है और ना ही इस सड़क को ठीक किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता इस सड़क को लेकर के काफी चिंतित है लेकिन काम कब होगा काम होने की आड़ में सड़क खंडहर बनकर दुर्घटना की इंतजार कर रही ही हैं। राम जानकी मार्ग से लगे सड़क डुमरिया कोल होते हुए सत रावको जाने वाली सड़क मोना गढ़वा से लेकर पूरी तरह खंडहर हो गई है आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं लेकिन प्रशासन इस तरफ अपना रुख नहीं करता है।


लोक निर्माण विभाग की अकर्मण्यता और सड़क की देखभाल में कमी के कारण  राजभर टोली के पास मोना के ही एक व्यक्ति द्वारा बीच सड़क को काटकर सड़क में गंदे पानी का बहाव करा रहा है जिससे सड़क पूरी तरह टूटकर खंडहरहोगई है लोगों को आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आखिरकार इस समय तोड़ने वाले के खिलाफ लोक निर्माण विभाग द्वारा आज तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई अथवा इसका निरीक्षण क्यों नहीं किया इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। यह मार्ग राम जानकी मार्ग से सत राव को जोड़ने वाली एकमात्र मार्ग है जिससे दोहनी मग हरा  होते हुए लोगों को अपने जिले तक की यात्रा करने का एक सरल और सीधा है सड़क के टूटने के कारण लोगों का आना जाना काफी कठिन हो गया है। सड़क के इस गड्ढेके संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन दूरभाष से बात नहीं हो पाई।


जनार्दन कुशवाहा प्रतिनिधि मईल देवरिया