प्रतिनिधि मईल (देवरिया) बरहज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मोना गढ़वा प्राथमिक विद्यालय व उच्चप्रथमिक विद्यालयों में बार- बार चोरी की घटनाओं को लेकर गांव के लोगों में काफी चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन प्रशासन द्वारा चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद अब तक पर्दाफाश नही कर पाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 08/09की रात को अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोडकर तीसरी बार चोरी की वारदातें की गई है।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रभारी रुदल प्रसाद ने बताया कि 02 बोरी चावल 01 बोरिगेहुं के साथ विज्ञान प्रदर्शनी एवं खेल सामग्री को चोरों ने अपना निशाना साधा।इस स्टोरी की घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक ने भरत थाने को लिखित रूप से दी है।
ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व प्राथमिक विद्यालय में दो बार चोरी हुई आखिरकार बरहज पुलिस ने क्यों नहीं पर्दाफाश की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी की पर्दाफाश की होती आज की छोरी नहीं हुई होती चोरी नहीं हुई होती।
जनार्दन कुशवाहा प्रतिनिधि मईल देवरिया