राजकीय बसो का संचालन नही होने से जनता परेशान


प्रतिनिधि मईल देवरिया : देवरिया जनपद के दक्षिणांचल में बसा इलाका राजकीय ब सो के अभाव में काफी दिक्कतों के साथ अपनी यात्रा करने की जरूरत महसूस करते हैं। इस मार्ग पर चलने के लिए रोडवेज की बसों का संचालन नही हो रहा है और डग्गामार वाहनों का आवागमन होता चला आ रहा है जबकि पहले इस मार्ग पर कई बस चलती थी जो अब सभी बंद हो गई है। पहले इस मार्ग पर सुबह लाररोड,भागलपुर, म ई ल से क्रमश 6बजे7.30 बजे व 8बजे देवरिया, गोरखपुर व भागलपुर बरहज वाया रुद्रपुर होते हुए जिला पर जाती थी जो अब सभी बंद हो गई है। पुनः यही बसे दिन में दो बार चलती थी तो लोगोंको काफी मदद मिलती थी लेकिन अब सभी बंद हो गई हैं इसके अलावा बरहज से आधी दर्जन भर बसे सलेमपुर तक नीजी बस चलती थी लेकिन प्रशासन की ओर से पहल नहीं किए जाने के कारण बन्द हो गई। यह ही नहीं सीवान से वाराणसी तक व मैरवा से आजमगढ़ तक जाने वालीं सभी बसे बन्द हो गई किसी जनप्रतिनिधि ने इन बसों को चलवाने की जरूरत महसूस नहीं किया। आए दिन राम जानकी मार्ग पर चलना कठिन हो गया है दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। इसका कारण सड़क पर ब सोका नहीं चलना। तीव्र गति से चलने वाली कार और बाइक सवार युवक अपने आपको सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं इस समस्त पुरानी ब्सो कोही चला दिया जाता तो लोगो की यात्रा आसान हों जाती।


जनार्दन कुशवाहा प्रतिनिधि मईल देवरिया