जागरूकता के अभाव में ठगे जा रहे हैं ग्राहक


पूर्वांचल बैंक तेलिया कला में ग्राहक गोष्ठी एवम् बित्तिय साक्षरता अभियान चलाया


प्रतिनिधि मईल देवरिया : पूर्वांचल बैंक तेलिया कला में श्रीराम स्नातकोत्तर महा विद्यालय के कॉमन हाल में ग्राहक गोष्ठी एवं वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भारी संख्यामे ब्यासाई किसान, विद्यार्थी उपस्थित रहे। बितिय सक्ष्रता कार्यक्रम केमुख्य अतिथि द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया व पुष्प अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जागरूकता के अभाव में ग्राहक दिए जाते हैं ग्राहकों को अपनी एटीएम खाते की ओर किसी को नहीं बतानी चाहिए एटीएम के इर्द-गिर्द चोर उचक्के घूमते रहते हैं भोली भाली महिलाओं को अपनी बातों में बुलाकर एटीएम बदल कर पैसे को निकाल लेते हैं और आप उठा देते हैं इससे आपको बचने की आवश्यकता है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं आए दिन तमाम बैंक के ग्राहक होते हैं। मुख्य अतिथि राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं कि ग्राहकों को जानकारी नहीं होने के अभाव में उनको इसका लाभ नहीं मिल पाता है और जिनकी अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं खुल पाया है पूजा करके अपने साथी में एक आवेदन देकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लें तथा एटीएम कार्ड भी ले ले तथा मोबाइल बैंकिंग भीम एप का प्रयोग करें इससे समय की बचत होगी वहीं बैंकिंग कार्य के बावजूद भी लेन-देन में कोई कठिनाई नहीं होगी।


कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अनिल कुमार श्रीवास्तव कमलेश जायसवाल अमित गुप्ता नंदलाल पाठक सतीश सिंह आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम की सफलता पूर्वक सफल होने पर शाखा प्रबंधक सी.पी. यादव ने ग्राहकों क्षेत्र वासियों को आभार प्रकट किया कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश सिंह प्रबंधक श्रीराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ हरीश चंद्र मिश्र द्वारा किया गया।


डॉ जनार्दन कुशवाहा प्रतिनिधि मईल देवरिया


14/02/2020