प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश : पाल (धनगर ) समाज की सामाजिक तथा शैक्षिक संगोष्ठी का अभूतपूर्व सफलता के साथ के साथ कुण्डा के पाल नगर (टाडा) में 22 फरवरी 2020 को आयोजित हुआ। इस अवसर पर विशेषरूप से प्रतिभाशाली बच्चों तथा समाजसेवियों को प्रेरणादायी यथार्थ गीता, महापुरूषों की गाथा आदि पुस्तकें तथा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभाशाली बच्चों तथा समाजसेवियों अपने सारगर्भित विचारों द्वारा सभी का उत्साह बढ़ाया। समारोह का संयोजन तथा आयोजन मुख्य रूप से वैज्ञानिक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डा. सीएल शीलू पाल तथा उनके परिजनों-सहयोगियो रामपाल, गिरधारी पाल, पप्पू कुमार, दीपक पाल, सोनू पाल, अनिल कुमार, विपिन चन्द्र, कुशेन्द्र पाल, अजय पाल, एडवोकेट के द्वारा अतिथि देवो भवः की उच्च भावना से किया गया। संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ शैक्षिक चिन्तक पी.के. सिंह पाल तथा धामु पाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, शेफर्ड टाइगर फोर्स इण्डिया ने किया। कु. निकिता पाल तथा युवा गौरव पाल ने विद्वता तथा मौलिकता से भरे अपने भाषण द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने का उत्साह जगाया। शेफर्ड टाइगर फोर्स के युवाओं की भारी संख्या में भागीदारी थी।
पाल (धनगर) समाज की सामाजिक तथा शैक्षिक संगोष्ठी