विद्युत वितरण में मनमानी से बराबर खराब रहती हैं वितरण ब्यवस्था


प्रतिनिधि मईल देवरिया : विद्युत वितरण की व्यवस्था ठीक से नहीं किए जाने के कारण आए दिन गांव की सप्लाई बाधित रहती है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनियमितता के कारण ग्राम पंचायत मोना गढ़वा जो बरहज फीडर और तेलिया कला फिडर दोनो से जुड़ा है जिसमें टेलिया कला फीडर की दूरी मात्र ३ किलोमीटर तथा बरहज फीडर  से मौ ना गढ़वा की  दूरी १३ किलोमीटर दूर है जो प्राय खराब रहती है। किसी भी फीडर पर विभागीय लाइन मैं न नहीं है जो ठीक करने के लिए मुंहमांगा पैसा मागते है नही पैसा देने की स्थिति में कई दिनों तक ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती है क्योंकि विभाग के अधिकारियों की व्यवस्था ठीक नहीं है।


चुकी एक ही गांव में दो फिडरो से विद्युत आपूर्ति करने के कारण उपभोक्ता छेड़ छाड़ से आपूर्ति करने की कोशिश करते है जिससे कभी भी भयानक दुर्घटना घटित होने की पूरी संभावना है लेकिन विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता बरहज द्वारा उपखंडिय अधिकारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट अधिशाषी अभियंता के पास पुनः नहीं दी गई। जबकि अपखंडिय अधिकारी बरहज ने अवर अभियंता बरहज से काम करने की जरूरत को देखते हुए आवश्यक उपकरणों की जानकारी मांगी लेकिन अवर अभियंता को समय नहीं है ऐसे कार्य के लिए।हार थक कर पिछले माह में मुख्य अधिशाषी अभियंता देवरिया व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बात को अवगत कराया गया है दुर्घटनाएं घटित होने की इंतजार में विद्युत विभाग के अधिकारी है।


सबसे बड़ी विडंबना है कि जिस कारण फीडर की व्यवस्था नजदीक हुईं और गांव का नाम तेलिया कला फीडर में है लेकिन कुछ प्राइवेट लाइन मैं न अपनी काली कमाई से बंचित होने की वजह से अधिकारियों को उल्टा समझाने मे माहिर  साबित हो रहा है लेकिन विद्युत से किसी की मौत हुई तो विभाग की अकर्मण्यता और काली कमाई की वजह से। आखिरकार बरहज से १३ किलोमीटर की दूरी से आपूर्ति क्यो की जा रही है जबकि बगल गांव में ०३ किलोमीटर दूर पर टेलियाकाला फीडर है। जबकि उपखंदिय अधिकारी बरहज का कहना है कि मांग जायज है और अवर अभियंता को आकलन के लिए आदेशित किया गया है।


जनार्दन कुशवाहा प्रतिनिधि मईल देवरिया