जनहित कार्यो के लिये धर्मशाला के उपयोग हेतु आगे आया समाज


इंदौर 29 मार्च 2020: श्री पाल क्षत्रिय धनगर समाज शैक्षेणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष मन्नुराम पाल एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष वरुण पाल* ने बताया कि पाल समाज ने कोरोना को हराने में एक कदम बढ़ाते हुए सराहनीय पहल की है। पाल समाज ने अपनी धर्मशाला उपयोग के लिए प्रशासन को देने के लिए जिलाधीश मनीषसिंह जी से पहल की है।


    नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड -19 की भारत में तीसरी स्टेज शुरू हो गयी है। इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इंदौर को संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा है, इसको देखते हुए श्री पाल क्षत्रिय धनगर समाज अपनी जिंसी चौराहे स्थित समाज की धर्मशाला श्रीराम मंदिर (गोल मंदिर) को जनहित के कार्य हेतु प्रशासन के सहयोग के लिए देने को तैयार है। साथ ही विनोद पाल के नेतृत्व में जरूरत मंदो को भोजन सामग्री वितरित की गई।