कोरोना : स्टेशन पर त्रिस्तरीय सुरक्षा से गुजरेंगे यात्री


गोरखपुर : लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के संचलन पर भले ही रेलवे बोर्ड ने कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन गोरखपुर स्टेशन पर यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी मुकम्मल इंतजाम किय जा रहे हैं। 15 अप्रैल से यदि गाड़ियां चलाने की मंजूरी मिली तो स्टेशन का स्वरूप बदला नजर मणू आएगा। जंक्शन पर प्रवेश के लिए यात्रियों को त्रिस्तरीय सुरक्षा से गुजरना होगा। पहले थर्मल स्कैनिंग होगी, फिर यात्रियों की आईडी जांची जाएगी। तीसरे चरण में यात्री सैनिटाइजर टनल से प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे। यह व्यवस्था स्टेशन के सभी प्रवेश द्वार पर होगा। हर गेट पर आरपीएफ-जीआरपी के जवान  यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात रहेंगे। यात्रियों को गोरखपुर स्टेशन में प्रवेश के पहले सैनीटाइज किया जा सके इसके लिए वर्कशाप और वाशिंग पिट में सैनीटाइजिंग टनल तैयार किए जा रहे हैं। कुछ तैयार भी हो चुके हैं,



  • कोरोना से जंग में रेल प्रशासन की तैयारी-

  • थर्मल स्क्रीनिंग व आईडी जांच के बाद सैनिटाइजर गुफा से गुजरेंगे यात्री

  • लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के संचलन पर अभी कोई निर्णय नहीं


कुछ तैयार किये जा रहे हैं। ट्रेनों को चलने की स्थिति में टनल को एक दिन पहले ही प्रवेश द्वार पर लगा दिए जाएगा। यात्रियों को यात्रा के दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कोई यात्री यदि अपनी बीमारी छुपाता है और ट्रेन के अंदर उसमें खांसी जुकाम, बुखार आदि जैसे कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो टीटीई व अन्य रनिंग स्टाफॅ ऐसी यात्री को बीच रास्ते में ट्रेन रुकवा कर नीचे उतार देगा। स्टेशन पर प्रवेश के दौरान रेल यात्रियों को मास्क व दस्ताने दिए जाएंगे। बदले में रेलवे यात्रियों से मामूली शुल्क लिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग जारी अभी ट्रेनों की चलने की कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसकी आनलाइन बुकिंग चल रही है। दिल्ली, लखनऊ दुर्ग, मुम्बई, कोलकाता, इलाहाबाद स्टेशनों की बुकिंग चल रही है।