मजदूरों की कमी रोकने के लिए कर्नाटक सरकार ने रेलवे से विशेष ट्रेनें रद्द करने को कहा


बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु से चलाई जाने वाली विशेष श्रमिक ट्रेनें रद्द कर दी है। यह विशेष ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने वाली थी। दो दिन पहले ही राज्य सरकार ने रेलवे से पांच दिनों तक हर रोज तीन ट्रेनों की व्यवस्था करने को कहा था। बेंगलुरु में काम करने वाले उत्तर प्रदेशए बिहारए ओड़िसा और पश्चिम बंगाल के मजदूरों ने बीत सोमवार को प्रदर्शन किया था। इन लोगों से सरकार से मांग की थी उन्हें अपने गृह राज्य भेजा जाया।


हालांकिए मुख्यमंत्री बीएस येद्दीयुरप्पा ने मंगलवार को बड़े बिल्डरों के साथ बैठक के बाद अचानक ट्रेनें न चलाने का फैसला किया। बैठक में बिल्डरों  ने मुख्यमंत्री से मजदूरों को राज्य से जाने से रोकने के लिए कहा था। ऐसा नहीं होने पर भवन निर्माण से जुड़े कामों को करने में दिक्कतें होने की बात कही थी। इसके बाद सरकार ने रेलवे को विशेष ट्रेन चलाने के लिए रेलवे से किया गया अनुरोध वापस ले लिया।


राज्य सरकार ने लॉकडाउन की शर्तों में राहत दी है। भवन निर्माण समेत कुछ अन्य व्यापारिक गतिविधियों को मंजूरी दी है। मजदूरों की कमी होने से इन उद्योगों से जुड़े काम प्रभावित होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे मजदूरों को राज्य छोड़ कर नहीं जाने के लिए समझाएं।