नई दिल्ली : 31 मई को मनाई जाएगी अहिल्यादेवी होलकर जयंती मालवा साम्राज्य इंदौर की पूर्व महारानी धनगर गडरिया पाल बघेल समाज की आराध्य देवी परम शिव भक्त महारानी वीरांगना लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर जयंती 295 धूम धाम से धनगर समाज के लोग कोविड-19 के कारण अपने अपने घरों में सादगी पूर्वक मनाएंगे छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में प्रातः भगवान महाकाल एवं माता जी का पूजन अर्चन परिवार सहित किया जावेगा तथा फलदार पौधे का रोपण होगा तथा संध्या अपने-अपने घरों में दीप जलाकर रोशनी करके भगवान महाकाल की आरती पूजा माताजी के चरित्र का गुणगान करते हुए परिवार के साथ धनगर समाज के लोग उत्साह पूर्वक मनाएंगे इसी क्रम में सामाजिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ एवं टीम गडरिया स्वाभिमान एवं संघर्ष के संयुक्त प्रयास से 31 मई को माननीय प्रधानमंत्री जी मन की बात में लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर की गौरव गाथा का उल्लेख करने हेतु हजारों लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय को धनगर गडरिया समाज पाल बघेल द्वारा मेल किया गया है सामाजिक सेवा संस्थान के संयोजक द्वारा लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर जी के डॉक्यूमेंट्री फिल्म का दूरदर्शन पर प्रसारण हेतु निवेदन किया है ताकि संपूर्ण देश में लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर के जीवन गाथा का जानकारी जन-जन को हो सके उक्त जानकारी संयोजक धनगर नारायण प्रसाद पाली रायपुर छत्तीसगढ़ ने दी है
नई दिल्ली से भागमल पाली अध्यक्ष देवी अहिल्या बाई होलकर समाजिक मंच,दिल्ली ने बताया कि इस बार 31 मई को देवी अहिल्या बाई होलकर जी का 295वां जन्मदिन समारोह बड़ी भव्यता से मनाने का निर्णय हम सबने अब से 5-6 महीने पहले सोचा था। लेकिन कुछ समय बाद लाक डाउन होने के कारण हम ऐसा कर पाने में असमर्थ हैं। अब यह कार्यक्रम हमें अपने अपने घरों में रहकर ही मनाना पड़ेगा। 31 मई को रविवार का दिन है। अतः हम सबने कम से कम पांच घी के दीए जलाकर माता को समर्पित करना है। जिनके पास मिट्टी के दीए नहीं हैं वे आटे का एक पंच मुखी दीया बना कर ज्योति अर्पण कर सकते हैं। आप चाहें तो पूरे घर को बिजली की लड़ियों से भी सुशोभित कर सकते हैं। ध्यान रहे सभी इस कार्यक्रम को एक साथ यानि कि ठीक 7:00 बजे पूर्ण करेंगे।